Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की देर रात निमंत्रण पर आये 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी सुशील कुमार गुप्ता (Susheel Kumar Gupta) का पुत्र शिवम गुप्ता (Shivam Gupta) जो शनिवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज में निमंत्रण पर आया था. देर रात लगभग डेढ़ बजे वह दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ