Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पीलू तले में रविवार की दोपहर मां की डांट से क्षुब्ध होकर 13 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार पीलू तले मुहल्ला निवासी राकेश (Rakesh) की पुत्री काजल (Kajal) को आज दोपहर उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया. इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया.
कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ