Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर 40 वर्षीय युवक को गांव के ही चार लोगों ने लाठी, डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया, बीच-बचाव करने आए पुत्र व उसके चाचा को भी हमलवारों ने पीट दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव निवासी रामऔतार का पुत्र कंधई आज दोपहर लगभग 12ः30 बजे बाइक द्वारा शाह कुछ सामान खरीदने आया था. वापस लौटते समय जब वह गांव के समीप पहुंचा, तभी पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही विकास पुत्र रामसिंह, अनुज पुत्र लक्ष्मी नारायण, राहुल पुत्र उदयय समेत चार लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया, तभी शोर शराबा सुनकर कंधई का पुत्र आलोक व चाचा दुर्गेश बीच-बचाव के लिये पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया. पीड़ित जब शाह चौकी पहुंचे तो मौजूद चौकी इंचार्ज ने उन्हें डाटते डपटते थाने भेज दिया. जिस पर घायल जब थाने पहुंचे तो वहॉ भी थानाध्यक्ष ने उन्हें डाटा डपटा, हलांकि एनसीआर (NCR) की कार्यवाही करते हुये घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा.

जहॉ इलाज के दौरान कंधई का भाई दुर्गेश ने बताया कि, हमलावर ने थाने में ही बैठे है. मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नही कर रही है बल्कि उनके साथ बैठकर गप्प सड़ाका कर रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ