Fatehpur : सूचना मिली है कि, कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ (Lucknow) जा रहे अनियंत्रित डंपर ने कानपुर बांदा रोड पर पैदल जा रहे हलवाई को कुचल दिया. दुर्घटना में साथी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. सीएचसी (CHC) में उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिंदकी के छिपहटी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय हलवाई लालू सविता (Lalu Sawita) व लाहौरी मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय संतोष (Santosh) मंगलवार को सुबह करीब सात बजे गांधी चौराहे के पास काम के सिलसिले में किसी से मिलने गए थे.

इसी दौरान कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ जा रहे अनियंत्रित डंपर ने कानपुर बांदा रोड पर बिंदकी नगर के अंदर बाबा कुटी के सामने टक्कर मारी. ट्रक लालू को कुचलते हुए आगे बढ़ गया जबकि साथी संतोष टक्कर लगने से दूर जा गिरा. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी लाई, जहां चिकित्सक ने हलवाई को मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ