Fatehpur : फतेहपुर में अदालत की पेशी पर आये लगभग 60 वर्षीय वृद्ध अचानक चक्कर आ जाने पर कोर्ट परिसर में ही गिरकर बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव निवासी सुक्खा (Sukkha) का पुत्र जगरूप (Jagroop) आज दोपहर एक मुकदमें की पेशी पर दीवानी आया था. बताते है कि जैसे ही वह कोर्ट परिसर के अन्दर घुसा अचानक चक्कर आ जाने पर वही गिर पड़ा जिसे तत्काल वहॉ मौजूद अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से बाहर निकाला और उसे होश में लाने लगे.

तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने वृद्ध को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि, वृद्ध को हार्ट अटैक पड़ने से मौत हुई है वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद ही आगे की कार्यवाही करेगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ