Fatehpur : फतेहपुर में औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे रानीपुर के समीप गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, थाने के रावतपुर गांव निवासी रमेश चंद्र शुक्ला (Ramesh Chandra Shukla) की पत्नी लक्ष्मी शुक्ला (Laxmi Shukla) की तबियत ठीक नहीं चल रही थी. जिस पर उसका नाती दिनेश शुक्ला (Dinesh Shukla) बाइक से इलाज कराने के लिए कानपुर गया था. वापस लौटते समय बाइक जैसे ही थाने के रानीपुर के समीप हाईवे पर पहुंची.
इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि नाती गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ