Fatehpur : फतेहपुर में जहानाबाद कस्बे के पावर हाउस के पास शुक्रवार को पुलिस ने चार शातिरों को चोरी की चार बाइकों और पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है. शातिरों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

यह है पूरा मामला

थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher Bahadur Singh) के नेतृत्व में दारोगा आदित्य नारायण सिंह, रीतेश कुमार राय पावर हाउस के सामने पहुंचे. यहां से पुलिस ने जाफरपुर सिठर्रा निवासी पार्थ उत्तम, अर्पित उत्तम, नोनारा निवासी रिशांत उत्तमकलाना निवासी अंशू को तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया, इनकी निशानदेही पुलिस ने चोरी की एक और बाइक व दूसरी बाइक का इंजन बरामद किया है.

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि, बाइक चोरों का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था और कानपुर व आस-पास के जिलों से बाइक चोरी कर बेंचने की फिराक में थे. इन बाइकों के नंबर बदलकर कागज भी बनवा लिए थे. कागज कहां से बनवाए थे इसका पता किया जा रहा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ