Fatehpur : फतेहपुर में लगातार आरोपियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि, बकेवर पुलिस ने बिन्दकी पुलिस व आबकारी विभाग की मदद से बुधवार को बेंता कंजरनडेरा में दबिश देकर भारी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब, लहन व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने संयुक्त रूप से बेंता गांव में दबिश दी है. दबिश के दौरान बिन्दकी थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही. यहां से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 1020 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 31 ड्रमों में 23 कुंतल लहन, 16 अदद देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है.
पुलिस ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया अवैध रूप से अपमिश्रित देशी शराब बनाने व बेचने वाले गांव के कल्लू, पप्पू, विनोद, मंगल, प्रभात, रामकुमार, अच्छेलाल, टक्कर, अनिल, राहुल, किशनलाल, दिनेश, रामस्वरूप, अचल सिंह, संतोष और जयराम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
छापामारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह (Girendra Pal Singh), आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर (Rajiv Kumar Mathur) सहित बिन्दकी पुलिस की टीम शामिल रही.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ