Fatehpur : फतेहपुर में अपराधों के बढ़ते सिलसिलों में एक बार फिर चार साल की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार हो गई. जामुन दिलाने के बहाने एक युवक मासूम बच्ची को अपने घर ले गया और घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला.
बताते है कि, घटना के समय बच्ची घर पर अकेली थी और उसकी माँ सामान लेने के लिए मार्केट गई हुई थी. माँ के घर पहुँचते ही बच्ची ने पूरी बात माँ से बताई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत थाने में जाकर की और जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र में घर पर मासूम अकेली थी, जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने जामुन दिलाने के बहाने मासूम को अपने घर ले गया और रेप की घटना को अंजाम दे डाला और बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. घटना के समय पीड़ित बच्ची की माँ घरेलु सामान लेने के लिए बाजार गई हुई थी. माँ के घर पहुँचने पर मासूम ने पूरी बात अपनी माँ से बताई.
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा (FIR) दर्ज करते हुए मासूम को मेडिकोलीगल के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है और आरोपी शिवम् (Shivam) के तलाश में जुट गई है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ