Fatehpur : फतेहपुर में झोलाछाप के आपरेशन से शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई. परिजनों के हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाने के गंभरी गांव निवासी जयपाल उर्फ लोहा रैदास ने बताया कि, 43 वर्षीय पत्नी रामपति की नाक में फोड़ा हो गया था. इलाज के लिए वह मेडिकल स्टोर चलाने वाले डॉक्टर के पास पहुंचा. बताते है कि, झोलाछाप ने बीते सोमवार को महिला की नाक का आपरेशन किया, इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और शुक्रवार की रात महिला की मौत हो गई.

परिजनों ने लापरवाही के चलते महिला की मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.

सीएमओ डॉ. राजेंद्र सिंह (CMO Rajendra Singh) ने बताया कि, मौके पर जांच कराई जाएगी. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ