Fatehpur : फतेहपुर में बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा में गाली देने का विरोध करने पर एक लगभग 40 वर्षीय युवक को पड़ोसियों ने लाठी डण्डे से पीट-पीटकर घायल कर दिया. जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, जोनिहा निवासी स्व0 बदलू का पुत्र पप्पू (Pappu) को पड़ोसी रामभजन व उसके पुत्र गुन्नू, गोविन्दा पत्नी सियाकली व पुत्री पूजा ने घर में घुसकर लाठी डण्डों से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल पप्पू ने बताया कि, गुन्नू उसकी मॉ को गाली-गलौज कर रहा था.

इसका विरोध किया तो उसने अपने भाई गोविन्दा, पिता रामभवन, मॉ सियाकली व बहन पूजा के साथ मिलकर उसे लाठी डण्डों से पीटा जिसके चलते उसके सिर व पसलियों में गंभीर चोटे आई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ