Fatehpur : विधानसभा चुनाव से पहले ही आचार संहिता लागू हो गयी है. जिसके चलते किसी भी तरह की पार्टी के चुनाव प्रसार करने पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद यह इतनी प्रभावी नहीं दिख रही है. आचार संहिता का उल्लंघन व कोरोना (Corona) महामारी के नियमों को ताक पर रखकर मुराइनटोला (Murintola) व मलाका (Malaka) में भीड़ इक्कठी कर महामारी को बढ़ावा देने पर सदर विधानसभा भाजपा (BJP) प्रत्याशी विक्रम सिंह (Vikram Singh), बसपा (BSP) सदर प्रत्याशी अयूब अहमद (Ayub Ahmad) व उनके समर्थकों पर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम व आचार संहिता का उल्लंघनकरने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि, गाजीपुर थाने के मलाका गांव में भीड़ एकत्रित करने पर पुलिस ने सदर भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह, शिवाकांत मिश्रा व अन्य सैकड़ों समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज की है. उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.
उधर गुरुवार देर शाम बसपा सदर प्रत्याशी अयूब अहमद व जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के वर्मा चौराहे, चौक, पीलू तले, पत्थरकटा चौराहा व मुराइनटोला आदि मोहल्लों में भीड़ एकत्रित किए हुए थे. जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया.
शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी (Arun Kumar Chaturvedi) ने बताया कि मुराइनटोला चौकी प्रभारी प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) की तहरीर पर बसपा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ता वकील अहमद, मो. आसिफ वकील, गाजी अहमद, मान सिंह लोधी समेत सात नामजद व 60 अज्ञात समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ