Fatehpur : फतेहपुर में बिजली चोरी व कम रीडिंग पर बिल निकालने के कई मामले सामने आए है. ऐसे में बिजली वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता राजमंगल सिंह (Raj Mangal Singh) ने बिलों की रीडिंग डंप कर कम रीडिंग का बिल बनाकर भेजने वाले रीडरों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

बता दें कि, बिलों की रीडिंग के काम लिए मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलाजी एंड सर्विसेज के मीटर रीडर निगम यादव, अखिलेश कुमार, राजेश यादव समेत तत्कालीन बिलिंग सुपरवाइजर मुकेश यादव (Mukesh Yadav) व सर्किल इंचार्ज सौरभ श्रीवास्तव (Saurabh Shrivastava) पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. कम रीडिंग बिल मामले में अधिशासी अभियंता ने 6.20 लाख रुपये की चपत लगाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, इसका हर्जाना बिल एजेंसी को भरना होगा.

जानकारी के अनुसार, राजेश यादव चौक में, आबूनगर, तांबेश्वरपुरम् मोहल्ले में निगम यादव व पटेल नगर में मीटर रीडर रीडिंग का काम अखिलेश कुमार करते थे. अधिशासी अभियंता के मुताबिक, इनकी रीडिंग को प्रमाणित करने का काम सर्किल इंचार्ज व सुपवाइजर करते हैं. इसकी जांच अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ सदर संजय कुमार (SDO Sadar Sanjay Kumar) ने की थी. जिसकी रिपोर्ट मिलते ही अधिशासी अभियंता ने कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ