Fatehpur : फतेहपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. बातों की बातों में विवाद बढ़ता चला गया और लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में हुयी मारपीट से दो लोग गंभीर रूप से घायल गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के रुसिया गांव निवासी मान सिंह (Man Singh) व उनका भतीजा दीपू (Deepu) गुरुवार को आम के बाग में आम तोड़ रहे थे. उसी दौरान डिघरुवा निवासी शिवबोध (Shiv Bodh) व गजेन्द्र (Gajendra) पहुंच गए और आम तोड़ने लगे. मान सिंह के मना करने पर दोनों तरफ से गाली-गलौज होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे मान सिंह और दीपू गंभीर रूप से घायल हो गए.

तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ