Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने गस्त के दौरान गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है.
जानकारी के अनुसार, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर विकास पटेल (Vikas Patel) पुत्र स्व0 रामलाल पटेल निवासी गोवर्धन पुरवा थाना नौबस्ता जनपदर कानपुर के कब्जे से 30 ग्राम गांजा व एन्ड्रायड आई टेल रंग काला बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ