Fatehpur : नए साल के जश्न पर भीड़ जमा करने के मामले में पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि सहित 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
कोरोना के बढ़ते केसों के चलते शासन ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) लगाने के निर्देश दिए हुए हैं.
शनिवार रात आदर्श गांव रामपुर के प्रधान प्रतिनिधि गोपी निषाद (Gopi nishad) ने नए साल पर पानी टंकी के मैदान में पार्टी रखी थी. जिसमें महिला डांसरों को भी बुलाया गया था, उसी वक्त शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच डांस बंद करा दिया था. पुलिस के गांव से निकलने पर कार्यक्रम फिर शुरू कर दिया गया था.
इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि गोपी निषाद निवासी मदद अलीपुर सहित 35 पर रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
एसओ (SO) किशनपुर आशुतोष सिंह (Ashutosh singh) ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ