Fatehpur : फतेहपुर शहर के राजनगर कालोनी (Rajnagar Colony), पश्चिमी राधानगर (Radha Nagar) मोहल्ले में पुलिस की गश्त सुस्त होने की वजह से बुधवार देर रात रेलवे कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर 70 हजार रुपये नकद समेत करीब पौने तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ले गए. पड़ोसियों की सूचना पर गृहस्वामी घर आए और राधानगर चौकी पुलिस को घटना की तहरीर दी.

गाजीपुर (Gazipur) थाने के मनीपुर (Manipur) निवासी किसान नरपत पाल (Narpat Pal) ने राजनगर, राधानगर में निजी मकान बनवा रखा है. किसान के बड़े बेटे संजीत पाल (Sanjit Pal) लखनऊ (Lucknow) में हेड कांस्टेबल हैं, जबकि छोटा बेटा कमलजीत (Kamaljeet) सिपाही है जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात हैं. रेलवे कर्मी इंद्रजीत पाल (Indrajeet Pal) ने बताया कि ममेरे भाई अन्नू पाल (Annu) की नौ फरवरी को शादी थी इसलिए पूरा परिवार बहलोलपुर, हुसेनगंज शादी में शामिल होने चला गया था.

पड़ोसी देवशरन (Devsharan) की सूचना पर वह सभी आए तो मकान के मेन गेट समेत भीतर कमरों के चार ताले टूटे मिले. अलमारी का लाकर तोड़कर चोर 70 हजार रुपये नकद, सोने का हार, अंगूठी, चेन समेत करीब पौन तीन लाख का सामान चोरी हो गया था.

राधानगर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह (Brijesh Kumar Singh) ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *