Fatehpur : फतेहपुर में हुसैनगंज थाने के मातिनपुर गंगा घाट में एक साथ 7 लड़के-लड़कियां गंगा में डूब गए. चीख-पुकार सुन गांव के लोगों और गोताखोरों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू की, लेकिन तब तक 4 की मौत हो गयी थी और 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि, मरने वालों में 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मातिनपुर निवासी अमीरे की बेटी की शादी थी. फतेहपुर से गांव के लिए बारात गयी थी. मंगलवार दोपहर शादी समारोह में शामिल कई लड़के-लड़कियां गंगा नहाने गए थे. इनमें से दो युवक अचानक डूबने लगे तो बाकी उनको बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए. जिनमे से सात लड़के-लड़कियां गंगा में डूब गए.
शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीणों और गोताखोरों ने डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू की, तब तक दो लड़कियों और दो युवकों की मौत हो चुकी थी तो वहीं तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते है कि, मरने वालों में फैज़ान, जमनव, सैफ व सूफिया शामिल हैं. घटना के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही प्रशासन ने दैवीय आपदा राहत कोष से परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ