Fatehpur : फतेहपुर में असोथर थाना क्षेत्र के गांव बेसडी से गायब हुए आठ माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है.

सो रहे बच्चे को किया था अगवा

सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र (CO City Dinesh Chandra Mishra) ने बताया कि, क्षेत्र के बेसडी गांव निवासी शकील अहमद की पत्नी नसरीन ने रविवार की देर रात करीब एक बजे अपने आठ माह के सो रहे मासूम बच्चे को घर से गायब होने की सूचना थाना असोथर में दी थी. मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था.

गायब होने के बाद से ही बच्चे की तलाश में जुटी थी पुलिस

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, बच्चे के गायब होने के बाद से ही पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी. जांच के दौरान एक युवक द्वारा बच्चे का अपहरण की बात सामने आयी है. जिसके आधार पर थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर मलवां थाना के तारापुर गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया. पूँछतांछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामकृपाल पासवान (Ramkripal Paswan) निवासी गांव बेसडी बताया.

डीएसपी (DSP) ने बताया कि, आरोपी से पूंछतांछ कर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ