Fatehpur : फतेहपुर में किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जलंधरपुर मजरे गुरूवल निवासी रामदयाल निषाद (Ramdayal Nishad) पुत्र शिवबली निषाद (Shiv Bali Nishad) ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) को एक शिकायती पत्र देते हुये गॉव के ही सूरजबली निषाद (Sooraj Bali Nishad) व उसका पुत्र राजा (Raja) एवं पत्नी गंगोत्री देवी व पुत्री कुन्ती देवी पर आरोप लगाते हुये बताया कि, बीते 12 मार्च को प्रार्थी के ट्यूबेल से गांव के ही रामसहाय अपने खेत में प्लास्टिक पाइप से पानी लगाये था.
तभी, सूरजबली का पुत्र राजा निषाद अपनी मोटरसाइकिल लेकर आया और जानबूझकर पाइप से निकाल दिया, जिसके जरिये पाइप फट गया. इस पर जब उसने विरोध किया तो राजा ने अपने पिता सूरजबली बहन कुन्ती देवी व मां गगोत्री देवी के साथ मिलकर खेत मेें ही उसे लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया.
शोर शराबा सुनकर प्रार्थी का भाई शिव दयाल निषाद बीच बचाव करने आया तो हमलावरों ने उसे भी लाठी डण्डों से पीट पीटकर घायल कर दिया. जिससे दोनों भाईयों को गंभीर चोट आई है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ