Fatehpur : फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली के रामलीला मैदान में हुई नमक व्यापारी की हत्या को किसा और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. सूचना के अनुसार ,आज पुलिस ने पूरा घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

एसपी (SP) ने बताया कि, वारदात की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर ही वारदात के तरीके पर शक हुआ था. एसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए टीमें भी लगा दी और मामले में बेटे के साथ सख्ती से पूंछतांछ करने पर पता चला कि, आरोपी बेटे ने अपने एक सहयोगी की हत्या की वारदात में शामिल होने के लिए 16 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसके बाद दोनों ही ही दुकान में वारदात को अंजाम देने के बाद पूरा खेल रचा कि, बाईक सवार चार बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी है.

वहीं, पुलिस ने हत्या की वजह पिता का बेटे को पैसे ना देना बताई है. मृतक नमक का थोक का काम करता था. बेटा भी उसी काम में सहयोग करता था, लेकिन जब भी पिता से पैसे की मांग करता उसे पैसे नहीं मिलते थे. कई बार इस बात को लेकर विवाद भी हुआ जिसके बाद बेटे ने पिता को ठिकाने लागने की साजिश तैयार करते हुए पिता को मौत के घाट उतार दिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ