Fatehpur : फतेहपुर में शुक्रवार को सांसद और भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) जिले आईं और बांदा-टांडा मार्ग के बाईपास का निरीक्षण करते हुए बोलीं, मार्ग का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने रायबरेली से किया था. चालू होने के लगभग तीन महीने बाद ही मार्ग जर्जर स्थिति में पहुंच गया. रेलवे लाइन के ऊपर बना हुआ पुल भी डैमेज हो गया है, इसी कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने आदेश देते हुए कहा कि, फिर से निर्माण में सही मानक व लोड को ध्यान में रखते हुए कराया जाए. किसानों ने इस मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार पर आरोप लगाया कि, मेरी जमीन का यह लोग बिना मुआवजा दिए उपयोग कर रहे हैं. जिस पर किसानों को मुआवजा भी दिलवाया. डीआरएम प्रयागराज रेलवे (DRM Prayagraj Railway) से वार्ता कर शीघ्र एनओसी (NOC) देने के निर्देश दिए.

टोल टैक्स को बताया गलत

जर्जर मार्ग होने के बावजूद जिंदपुर स्थित टोल प्लाजा से टोल टैक्स वसूलने को गलत बताया, और कहा कि, जब तक मार्ग नहीं बनता तब तक इस मार्ग को टोल फ्री कर दिया जाए.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ