Fatehpur : जिले के हर क्षेत्र में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कहीं न कहीं इसमें प्रशासन भी ढील बरतते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि, लखनऊ में कार्यरत बैंक मैनेजर (Bank Manager) के पैतृक घर से सोमवार रात चोर सात लाख रुपये के जेवर व नकदी उड़ा ले गए. पुलिस का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है, वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.
जानकारी के अनुसार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव निवासी बालकरन वर्मा लखनऊ में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) की एक शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता शिवपाल वर्मा सेवानिवृत्त नलकूप ऑपरेटर और मां छेद्दी देवी गांव में रहती हैं. पिता शिवपाल ने बताया कि, वह रात को कमरे में और पत्नी छत पर सो रहीं थीं. चोर भी छत के रास्ते आए और कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर करीब सात लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और 17 हजार रुपये चुरा ले गए. एक अटैची उनके भाई शिवबरन की छत पर मिली और वह भी चोर खाली कर गए. पुलिस को घटना में गांव के ही किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है.
थानाध्यक्ष नाहर सिंह (Nahar Singh) ने बताया कि, मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ