Fatehpur : फतेहपुर में पति की प्रताड़ना से परेशान एक महिला हाईवे पर चलती वैन से थाने के सामने कूद गई. जख्मी हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद महिला ने थाने में तहरीर दी और मां के साथ मायके चली गई.
यह है पूरा मामला
कल्यानपुर थाने के साईं गांव निवासी श्यामू मंगलवार को पत्नी रजनी व सास अंजू के साथ साली रोली के लिए लड़का देखने सीतापुर गया था. गुरुवार की देर रात घर लौटते समय श्यामू ने रामादेवी में सास व साली को उतार दिया, इसके बाद वैन से घर को चल पड़े. वहीं रास्ते में पत्नी से किसी बात को लेकर चलती वैन में विवाद हो गया. इस पर पति ने रजनी की पिटाई शुरू कर दी.
महिला जैसे ही औंग थाने के सामने आई तो थाने का बोर्ड देखकर चलती वैन का दरवाजा खोलकर कूद गई. पति वैन खड़ी करके मौके से भागने लगा तो भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला को उठा कर पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताते है कि, शुक्रवार सुबह मां के साथ घायल रजनी थाने में पति के विरुद्ध तहरीर देकर मायके चली गई.
कार्यवाहक थानाध्यक्ष शैलेश कुमार (Shailesh Kumar) ने बताया कि, पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ