Fatehpur : फतेहपुर में हथगांव थाना क्षेत्र ग्राम पट्टी शाह में बुधवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते 35 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार पट्टी शाह गांव निवासी अफरोज आलम (Afroz Alam) की पत्नी समीमसकरा (Samiskara) जो पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थी. आज सुबह उसने जाने देने के इरादे से जहर खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने महिला की हालत में सुधार बताया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ