Fatehpur : फतेहपुर के औंग कस्बा में रविवार की सुबह शादी समारोह में खाना बनाते समय खौलता हुआ पानी गिर जाने से 30 वर्षीय बावर्ची बुरी तरह झुलस गया. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी छेद्दू पटेल (Chhedu Patel) का पुत्र वीरेंद्र पटेल (Virendra Patel) शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता है. बताते हैं कि, कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान चावल का पानी पसाते समय अचानक पैर फिसल जाने से खौलता हुआ पानी उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने बावर्ची को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहाँ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ