Fatehpur : फतेहपुर में शांतीनगर स्टेडियम के सामने जीटी रोड (GT Road) में बुधवार देर रात एक बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो साथियों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.

जानकारी के अनुसार, शहर की जेल कालोनी निवासी अनुराग अपने दोस्त चौक बाजार निवासी गोविंद रस्तोगी के साथ लोधीगंज में रहने वाले अपने एक साथी से मिलने जा रहे थे. शांतिनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सामने से आ रही बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.

हादसे की जानकारी पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों साथियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अनुराग के पिता राजपाल जेलकर्मी हैं, जबकि वह नोएडा में फोटोग्राफी का कोर्स कर रहा था.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ