Fatehpur : फतेहपुर में चांदपुर थाने के अयोध्या का डेरा गांव में दीपक से आग लगने से मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिसमें बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई. बताते है कि, इस दौरान तीन बकरियां, छप्पर व कोठरी भी जलकर राख हो गयी.

यह यही पूरा मामला

चांदपुर थाने के अयोध्या का डेरा गांव निवासी राकेश निषाद व उसकी पत्नी मोलिया सोमवार की सुबह खेतों में गेहूं काटने गयी थी. घर पर दो मासूम पुत्रियों 5 वर्षीय रागिनी व 2 वर्षीय स्वाती को सोता हुआ चारपाई में छप्पर के नीचे छोड़ गई. कोठरी की दीवार में बने गड्ढे में जलता हुआ दीपक रख गईं. दीपक नीचे गिरने से छप्पर में आग लग गई. आग की लपटें देख गांव के लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक छप्पर व कोठरी जलकर राख हो गई थी. स्वाती सहित तीन बकरियों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि रागिनी गंभीर रूप से झुलस गई है. इलाज के लिए अमौली सीएचसी (Amuli CHC) में भर्ती किया गया है. कोठरी में रखी लाखों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई है.

थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह (Yogesh Kumar Singh) ने बताया कि, आग से मासूम बच्ची की मौत हुई है. गृहस्थी जलकर राख हो गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ