Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बोधी का डेरा मजरे नरैचा गाँव में मकान की दीवार बनाने के विवाद में कुछ लोगों ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता सोनिका परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची.

जानकारी के अनुसार, जहां पर रूबी देवी (Rubi Devi) पत्नी राहुल (Rahul) ने तहरीर देते हुए बताया कि, मकान की छत पर दीवार बन रही थी. तभी संदीप, मंजीत, कुलदीप, छोटू पुत्र मोहनलाल के अलावा राजेन्द्र, राजरानी, विमलाआरती देवी ने घर में घुसकर बहन की लात घूंसों तथा ईंट से पिटाई कर दी.

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ