Fatehpur : फतेहपुर में ललौली कस्बा के मोहल्ला नूरगंज में भोर पहर अचानक कच्ची छत ढह जाने से सास दामाद मलवे में दब गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दामाद का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, बांदा जनपद के बदौवा गांव निवासी लियाकत हुसैन (Liyakat Hussain) पुत्र साहब अली (Sahab Ali) 35, अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल ललौली कस्बा के नूरगंज आया था.

बताते है कि, रात वह अपनी सास कुरैशा (Kuraisha) पत्नी रसीद (Rasid) 55 के साथ कमरे में सो रहा था, जबकि पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. आज भोर लगभग 4ः30 बजे अचानक कच्ची छत गिर गयी. जिसके मलवे के नीचे सास और दामाद दब गये. शोर शराबा सुनकर परिजन व आस-पास के लोगों ने जल्दी जल्दी मलवा हटाया और सास दामाद को बाहर निकाल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सास कुरैशा को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दामाद इकबाल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर परिजन शव को वापस अपने गांव ले आये.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ