Fatehpur : फतेहपुर के कल्यानपुर की एक नहर में शनिवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, कल्यानपुर के कोरसम गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल पहुंचे ग्रामीणों ने गांव के बाहर नहर में एक 12 वर्षीय किशोर का शव उतराता देखा. खबर फैलते ही पल भर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद नहर में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.

पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ