Fatehpur : फतेहपुर में कचहरी से पेशी के दौरान चकमा देकर पिछले साल से फरार हुए 25 हजार के इनामिया को गाजीपुर पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस को उसके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा भी मिला है. गाजीपुर थाने के बकरी गांव का शिवसरन उर्फ विक्रम उर्फ बजरंगी को इलाकई पुलिस ने औगासी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसे दो फरवरी 2021 को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी लाया गया था.

फरार अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम था. शिवसरन का हाल मुकाम असोथर थाने के विधातीपुर है. जिसे लिलरा मोड से औगासी घाट जाते वक्त दबोचा गया. उसके पास से गांजा भी मिला है. इनामिया के खिलाफ सदर कोतवाली में अभिरक्षा से भाग निकलने का अभियोग दर्ज हैं.

डीएसपी संजय कुमार सिंह (DSP Sanjay Kumar Singh) ने बताया कि, अभियुक्त के खिलाफ गाजीपुर और असोथर थाने में शिकायत दर्ज हैं. पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले इनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ