Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि, पांच वर्ष पूर्व आगरा जिले के थाना वाह के पक्की तलैयावाह में रहने वाले अमित पांडेय (Amit Pandey) से उसका संपर्क हुआ था. इसके बाद वह शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. शादी करने को कहने पर उसके स्वजन ने उसे धोखे में रखा और शादी नहीं कराई, जिसकी शिकायत उसने बिंदकी कोतवाली व पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की जिससे लाचार होकर उसने कोर्ट में वाद दायर किया था.

बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, मामला काफी पुराना है. कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म आरोपित अमित पांडेय के साथ उसके दो भाइयों आशीष (Ashish), अमिलेश (Amilesh) समेत चार के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है.

सूचना के अनुसार, ये सभी आगरा जिले के वाह थाने के पक्की तलैयावाह के रहने वाले हैं.