Fatehpur : फतेहपुर में देवमई (Devmai) ब्लाक की ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करने पर राजस्व टीम ने बुधवार को मौके पे पहुंचकर जमीन की नाप की. शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जा करने वालों से कब्जा हटाने को कहा है.

सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत घनश्यामपुर (Ghanshyampur) प्रधान पूजा गौतम (Pooja Gautam) ने डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) से मुलाकात कर बताया कि ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाली आबादी की चौडगरा घाटमपुर हाईवे मार्ग के किनारे स्थित बेशकीमती भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा हैं.

डीएम ने बिन्दकी एसडीएम (Bindki SDM) से जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को कहा था. बुधवार को एसडीएम ने नायब तहसीलदार रवि कुमार (Ravi Kumar) के नेतृत्व में लेखपाल सुनील कुमार प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय की राजस्व टीम से जमीन की नाप कराई.

जिसके बाद अवैध जमीन पर अवैध कब्जेदारों को सख्त हिदायत देते हुए तीन दिनों में कब्जा हटाने के आदेश दिए है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *