Fatehpur : फतेहपुर में धाता (Dhata) थाने के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला को पीटकर हत्या की धमकी दी गई. पुलिस के रिपोर्ट न दर्ज करने पर पीड़िता ने सीओ (CO) खागा गयादत्त मिश्र (Gayadutt Mishra) से शिकायत की. सीओ के हस्तक्षेप पर पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

धाता थाने के एक गांव की महिला का आरोप है कि, 18 जनवरी 2022 को गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसे गाली-गलौज करके मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी.

उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय (Rahul Kumar Pandey) ने बताया कि, सीओ के निर्देश पर पीड़िता की ओर से अवधेश, पत्नी किरन, पुत्री पावनी, अवधेश की सास, ससुर, साला टिल्लू, छोटू के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़ व मारपीट कर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *