Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव पुलिस ने देर रात करमचंद्रपुर सांड़ा गांव स्थित आम की बाग में छापेमारी कर तीन कसाइयों को 1.10 क्विंटल प्रतिबंधित मांस समेत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस को चकमा देकर दो शातिर फरार हो गए. पुलिस ने काटने के औजार कुल्हाड़ी, चाकू, लोहे का बांका, लकड़ी के दो ठूंठ बरामद कर गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट (Arms act) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.
थरियांव थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuvanshi), हसवा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह व दिनेश कुमार सिंह शनिवार देर रात पुलिस टीम के साथ करमचंद्रपुर सांड़ा स्थित एक बाग में छापेमारी कर सगे भाइयों मो. मुस्तकीम, मो. यासीन व नदीम को धर दबोचा, जबकि इम्तियाज व सादिक अली निवासी परमी कुतुबपुर थाना थरियांव चकमा देकर भाग निकले.
थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि, बरामद प्रतिबंधित मांस को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद जमीन खोदवाकर दफन करवा दिया गया. हत्थे चढ़े तीनों कसाइयों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ