Fatehpur : फतेहपुर के हथगाम क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार की शाम घर से बाजार गयी दो बच्चियां मंगलवार की सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर ली गयी. जिसके बाद पारिवारिकजनों व पुलिस टीम ने राहत की साँस ली.
बता दें कि, हथगाम क्षेत्र में रहने वाली दोनों 13-13 वर्षीय किशोरियां आठवीं व नौंवी की छात्रा है. रविवार शाम चार बजे दोनों अपने घरों से बाजार जाने के लिए निकली थी. देर शाम होने पर जब दोनों घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने उनकी खोजबीन शुरू की. लापता किशोरी के पिता ने एक मुस्लिम युवक पर बच्चियों के अपहरण व धर्मान्तरण कराने की शंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी.
एसओ अश्विनी सिंह (SO Ashwini Singh) ने बताया कि, युवक के खिलाफ अपहरण का मुक़दमा दर्ज कर बच्चियों की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद हरिद्वार जीआरपी (Haridwar GRP) ने स्टेशन से दोनों बच्चियों को सकुशल ढूंढ लिया. जीआरपी द्वारा सूचना मिलते ही छिवलहा चौकी प्रभारी विद्याप्रकाश सिंह (Vidya Prakash Singh) परिजनों के साथ दोनों बच्चियों को लिवाने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ