Auraiya : औरैया में बाइक की नंबर प्लेट (Number Plate) पर जातिसूचक शब्द लिखवाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक पर नज़र पड़ते ही घूम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम चेकिंग के दौरान एक बाइक में सवार तीन युवक आ रहे थे. जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था. साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. इसके साथ ही युवकों को हवालात में बंद कर बाइक भी सीज कर दी गई है.

पकड़े गए तीनों युवकों में अंकित (Ankit) व अनुज पाल (Anuj Pal) पुत्र अमर सिंह (Amar Singh) और शिवम (Shivam) पुत्र बाबू सिंह (Babu Singh) है. ये तीनों डेरापुर कानपुर देहात के रहने वाले हैं.

वहीं, आईपीएस अभिषेक वर्मा (IPS Abhishek Varma) ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, औरैया पुलिस की नजर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ नंबर प्लेट पर लिखी मोटर साइकिल पर पड़ी. युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *