Fatehpur : फतेहपुर में मंगलवार को एक बाइक सवार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुँचे परिजन उन्हें नाजुक हालत में इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव निवासी बाबूराम शुक्ला (Babu Ram Shukla) गोपालगंज पीएचसी (PHC) में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थे. वर्तमान समय में वह शहर के तांबेश्वर मंदिर के पास रहते थे. मंगलवार को पीएससी (PSC) में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद वह घर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वह मलवां थाना क्षेत्र के सौरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार हूटर लगे चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.
जहां से हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ