Fatehpur : शहर के मुराइनटोला (Muraintola) चौकी क्षेत्र में भीड़ एकत्रित कर कोरोना (Corona) महामारी को बढ़ावा देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया (Internet Media) में वायरल हो जाने पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के सदर विधानसभा प्रत्याशी व 40 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी फैलाने का मुकदमा (FIR) दर्ज किया है.

कांग्रेस पार्टी (Congress party) का प्रचार के दौरान भीड़ एकत्रित करने का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल होने पर मुराइनटोला चौकी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की.

मुराइनटोला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे (Praveen Kumar dubey) ने कांग्रेस सदर विधानसभा प्रत्याशी मोहसिन खान (Mohsin Khan) निवासी जोशियाना व उनके 30-40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ