Fatehpur : फतेहपुर के बहुआ में चारा काटने खेत गई महिला के साथ गांव के तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. शिकायत करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. काफी समय दर-दर भटकने के बाद आखिर युवती को इंसाफ की एक उम्मीद मिली. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला ने एफआईआर (FIR) में आरोप लगाया कि, वह 8 मई 2022 की शाम खेत चारा काटने गई थी. चारा काटते समय गांव के ही गुड्डू उर्फ अजय पटेल, अंकुलपंकज ने उसे पकड़ लिया और तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले.

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत दूसरे दिन ललौली थाने में की. जहाँ पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टरका दिया. कोई कार्रवाई न होने पर 24 मई को महिला ने एसपी (SP) से शिकायत की फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद न्याय पाने के लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

थानाध्यक्ष आलोक पांडेय (Alok Pandey) ने बताया कि, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ