Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम नगर (Jayaram Nagar) मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे 20 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष (B.A.) के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टिकारी निवासी छेदीलाल (Chhedi lal) का पुत्र संदीप जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और शहर के जयराम नगर मोहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता था.
बताते है कि, संदिग्ध अवस्था में छात्र ने पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem house) भेज दिया.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, हालांकि छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण मृतक के परिजनों को भी पता नहीं है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ