Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी नगर के मुगल रोड स्थित नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो स्वजन ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया.

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी पुत्तन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी ने एक मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खजुहा में पुत्र को जन्म दिया था. शनिवार दोपहर महिला को पेट में गैस बनने की शिकायत हुई. इस पर महिला को पति व अन्य रिश्तेदार मुगल रोड स्थित नर्सिंग होम में लेकर आए.

महिला के पति ने बताया कि, चिकित्सक ने देखने बाद ग्लूकोज की बोतल लगा दी और कहा कि, गलत इलाज करने से हालत अचानक बिगड़ गई. स्वजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे तो यहां पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद स्वजन शव को नर्सिंग होम लेकर आए और हंगामा शुरू कर दिया.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, कस्बा प्रभारी सुमित देव पांडेय (Sumit Dev Pandey) को भेजा गया है. स्वजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ