Fatehpur : फतेहपुर में इनवर्टर से उतरे करंट की चपेट में आकर गुरुवार की रात रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, कल्यानपुर थाने के अलीपुर गांव निवासी नीरज सिंह (Neeraj Singh) रेलवे विभाग में इंजीनियर थे. परिजनों ने बताया कि, वर्तमान समय मे गुजरात प्रान्त के दाहौद में रेलवे में जेई (JE) के पद पर तैनात थे. नीरज सिंह अपने चचेरे बाबा के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए चार दिन पहले अपने गांव आये थे. गुरुवार की रात बिजली के जाने पर इन्वर्टर चालू करने जा रहे थे.

युवक ने जैसे ही इन्वर्टर को छुआ तो करंट की चपेट में आ गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन एकत्र हुए और बड़ी मुश्किलों से करंट से अलगकर युवक को सीधा बिंदकी सीएचसी (Bindki CHC) लेकर पहुँचे. जहां पर मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ