Fatehpur : फतेहपुर में आपसी विवाद के बाद बुधवार सुबह दो सगे भाइयों ने कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की. मौजूद लोगों ने आनन-फानन में युवक को कुएं से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.
यह है पूरा मामला
खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी गंगा प्रसाद रैदास के दो बेटे मंजिल और छोटू हैं. बताते है कि, पिछले कई दिनों से दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह मंजिल और छोटू के बीच फिर झगड़ा हुआ. एक दूसरे से मारपीट के बाद दोनों भाई घर के पास स्थित कुएं में कूद गए. यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.
परिजनों ने ग्रामीण की मदद से किसी तरह दोनों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में परिजनों ने दोनों को सीएचसी (CHC) हरदों में भर्ती कराया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ