Fatehpur : फतेहपुर में मलवा (Malwa) थाना क्षेत्र के ग्राम शिवबक्श का पुरवा में सोमवार की सुबह सास की प्रताड़ना से तंग बहु ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार शिवबक्श का पुरवा गांव निवासी कमलेश (Kamlesh) की 23 वर्षीय पत्नी अनीता देवी (Anita Devi) ने आज सुबह अपनी सास शारदा (Sharda) की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जहाॅ इलाज के दौरान अनीता ने बताया कि उसकी सास व ससुर मोतीलाल (Moti Lal) शादी के बाद से जरा जरा सी बात को लेकर उसे प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज किया करते थे. इसी से तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ