Fatehpur : फतेहपुर शहर के गाजीपुर बस स्टाप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से भाग निकला.
यह है पूरा मामला
गाजीपुर थाने के बंवारा गांव निवासी 25 वर्षीय दीपू रैदास शहर के चूना वाली गली हरिहरगंज में मजदूरी करने आते थे. गुरुवार देर शाम वह मजदूरी कर साइकिल से घर जा रहा था. तभी गाजीपुर बस स्टाप के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. आनन-फानन मजदूर को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। जहाँ पर इलाज के दौरान ही रात को उसकी मौत हो गई.
हादसे से पत्नी पिंकी, मां सुखिया, भाई राजेश, राजकुमार व बहन शकुंतला रो-रोकर बेहाल रही. दिवंगत के बड़े भाई राजेश ने बताया कि, मई 2021 में भाई दीपू की शादी हुसेनगंज थाने के मुस्तफापुर में पिंकी के साथ हुई थी.
राधानगर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह (Brijesh Kumar Singh) ने बताया कि, ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया. वहीं, चालक की तलाश की जा रही है. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ