Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुरकला में खेत में काम कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मदारीपुरकला गांव निवासी राम स्वरूप का पुत्र बड़का (Badka) खेतों में काम कर रहा था. तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया.
उधर, जानकारी मिलने पर पजिनों ने तत्काल उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ