Fatehpur : फतेहपुर में सरकारी जमीन पर काफी समय से चल रही अवैध कोयला की भट्ठी पर भी जेसीबी (JCB) का कहर बरसा. एक के बाद एक सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को सरकार लगातार पूरी तरह कब्जामुक्त कराने की मुहीम में लगी हुयी है.

जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना क्षेत्र के रायपुर मुवारी गांव में काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कोयला भट्टी चल रही थी. शमीम अहमद ने ऑनलाइन शिकायत कर आरोप लगाया था कि गांव का सैनउद्दीन उर्फ डबल सरकारी जमीन पर अवैध भट्ठी चला रहा है. जिस-पर कानून-गो ज्ञान सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने जांच में भट्ठी इमारती लकड़ी के वन की बनी पाई, जिसे जेसीबी से ढहा दिया गया.

टीम में हल्का लेखपाल विनय कुमार (Vinay Kumar), आदित्य कुमार (Aditya Kumar), भवम सिंह तोमर मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ