Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पथराव शुरू हो गया. इससे एक पक्ष से जयसिंह, इनके बेटे शिखर, सचिन व दूसरे पक्ष से अमर सिंह जख्मी हो गए.
हल्का प्रभारी रामू सिंह यादव (Ramu Singh Yadav) मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा. दोनों पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर बीते दिनों मारपीट हुई थी. इसी रंजिश के चलते एक बार फिर विवाद हो गया.
वहीं, ललौली क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय फूलमती को भूमि विवाद के चलते जेठ के बेटों ने लाठी-डंडों से पीट कर जख्मी कर दिया. घायल फूलमती की तहरीर पर पुलिस ने जेठ रामबहादुर के बेटे पवन कुमार और रामबाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ